Advertisement
Advertisement
होम / England Youngest Deputy Mayor Tushar Dahiya of Haryana: हरियाणा का बेटा इंग्लैंड में बना सबसे युवा भारतीय मूल का डिप्टी मेयर, गांव में दौड़ी खुशी की लहर

England Youngest Deputy Mayor Tushar Dahiya of Haryana: हरियाणा का बेटा इंग्लैंड में बना सबसे युवा भारतीय मूल का डिप्टी मेयर, गांव में दौड़ी खुशी की लहर

BY: • LAST UPDATED : May 24, 2025
Inkhabar Haryana, England Youngest Deputy Mayor Tushar Dahiya of Haryana: हरियाणा के सोनीपत जिले के छोटे से गांव रोहना से निकलकर इंग्लैंड में इतिहास रचने वाले तुषार कुमार दहिया ने भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। एल्स्ट्री और बोरहैमवुड टाउन काउंसिल (UK) ने उन्हें 21 मई 2025 को डिप्टी मेयर नियुक्त किया। तुषार न सिर्फ टाउन के सबसे युवा डिप्टी मेयर बने हैं, बल्कि वे यूके में भारतीय मूल के सबसे युवा व्यक्ति हैं जिन्होंने यह पद हासिल किया है। महज 22 साल की उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालना उनके संघर्ष और लगन की मिसाल है।

शिक्षा के लिए मां पहुंची यूके

तुषार कुमार के जीवन की कहानी संघर्ष, समर्पण और सफलता की मिसाल है। उनके परिवार की यात्रा करीब 15 साल पहले शुरू हुई, जब उनकी मां प्रवीण रानी पढ़ाई के लिए यूके गईं। वहां पहले उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की और फिर खुद का व्यवसाय शुरू किया। तुषार के मामा पहले से यूके में थे, जिनकी मदद से प्रवीण रानी ने खुद को स्थापित किया।

बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए पिता ने छोड़ी गजेटेड नौकरी

प्रवीण रानी के प्रयासों से जब यूके में स्थिरता आई, तो उनके दोनों बेटे तुषार और गौतम भी पढ़ाई के लिए यूके चले गए। तुषार के पिता सुनील कुमार, जो हरियाणा सरकार में गजेटेड ऑफिसर रह चुके हैं, ने भी परिवार को आगे बढ़ते देख 2 साल पहले रिटायरमेंट लिया और यूके जाकर परिवार के साथ रहने लगे। सुनील कुमार और प्रवीण रानी ने मिलकर वहां एक स्कूल की स्थापना की, जो अब सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।

Advertisement

गांव रोहना में खुशी का माहौल

तुषार की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनके गांव रोहना में खुशी का माहौल है। तुषार के चाचा राजेश कुमार ने बताया कि यह पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा भतीजा इतनी कम उम्र में यूके में डिप्टी मेयर बनेगा। यह हम सभी के लिए प्रेरणा की बात है।