नगर निगम के चुनाव के लिए निर्धारित 46 वार्डों में से आरक्षण के लिए ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में छोटे बच्चों से पर्चियां निकालवाकर बीसी-बी वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण सुनिश्चित किया गया। साथ ही, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए भी आरक्षित वार्डों का निर्धारण किया गया। इस पूरी प्रक्रिया को वीडियोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्ड किया गया, ताकि इसमें पूरी पारदर्शिता बनी रहे।
एडीसी साहिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रा के परिणाम स्वरूप, बीसी-बी पुरुष वर्ग के लिए वार्ड 42 और बीसी-बी महिला वर्ग के लिए वार्ड 7 आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए कुल 12 वार्डों को आरक्षित किया गया, जिनमें वार्ड संख्या 4, 5, 8, 9, 11, 17, 25, 27, 31, 38, 39 और 43 शामिल हैं। इस प्रक्रिया में सभी संबंधित अधिकारियों, निवर्तमान पार्षदों और मीडिया की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी, ताकि यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष हो।
एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि इस ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी प्रकार का कोई विवाद न उठे। सभी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करवाई गई है, ताकि यह रिकॉर्ड में रहे और किसी को भी कोई आपत्ति न हो।