Advertisement
Advertisement
होम / Faridabad News: फरीदाबाद की नहर में मिला बुजुर्ग महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

Faridabad News: फरीदाबाद की नहर में मिला बुजुर्ग महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

BY: • LAST UPDATED : June 3, 2025
Inkhabar Haryana, Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद शहर के मवई गांव के पास स्थित आगरा कैनाल नहर में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक बुजुर्ग महिला का शव नहर में बहता हुआ देखा। यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे सामने आई, जिसके बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला का शव नहर में कटपुल्ला पुल के पिलरों के बीच उल्टा फंसा हुआ था। शव को सबसे पहले वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने देखा और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही खेड़ी थाना प्रभारी नरेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष के बीच लग रही है और शव से कोई गंभीर चोट के निशान पहली नजर में नहीं दिखे हैं।

शव दो दिन पुराना होने की संभावना

पुलिस का अनुमान है कि शव 1 या 2 दिन पुराना हो सकता है क्योंकि वह अधिक सड़ा-गला नहीं था। इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि महिला हाल ही में नहर में गिरी या डाली गई होगी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या या फिर किसी अपराध का हिस्सा। थाना पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर महिला की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। महिला की तस्वीरें भी स्थानीय लोगों को दिखाई गईं, पर कोई उसे पहचान नहीं सका।

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का रहस्य

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।