Inkhabar Haryana, Farmer Protest: शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाए जाने के बाद किसान संगठनों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को मानने के बजाय उन पर लाठीचार्ज कर रही है और दमनकारी नीति अपना रही है।
रतन मान ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम पर चर्चा के लिए 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) पंजाब की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद 28 मार्च को देशभर में जिला और तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसान संगठनों ने साफ कर दिया है कि वे सरकार की नीतियों से डरने वाले नहीं हैं और अपनी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे।
रतन मान ने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा किसानों से संवाद करने के बजाय उन पर दमन की नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बात कम और लात ज्यादा मारती है। किसानों को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि गेहूं की कटाई के बाद किसान फिर से पूरी ताकत के साथ आंदोलन में उतरेंगे। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हुई कार्रवाई के बावजूद किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।