होम / Farmer Protest: सांसद कुमारी सैलजा पहुंची खनौरी बॉर्डर, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से की मुलाकात

Farmer Protest: सांसद कुमारी सैलजा पहुंची खनौरी बॉर्डर, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से की मुलाकात

BY: • LAST UPDATED : December 24, 2024
Inkhabar Haryana, Farmer Protest: संसद में गूंजने वाली आवाज़ें अक्सर जमीन पर कमजोर पड़ जाती हैं, लेकिन जब एक नेता खुद किसानों की चिंताओं को समझने के लिए उनके पास पहुंचता है, तो यह एक मजबूत संदेश देता है। इसी कड़ी में कुमारी सैलजा ने खनौरी बॉर्डर का दौरा किया, जहां उन्होंने संघर्षरत किसानों के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की।

किसानों के संघर्ष में डल्लेवाल की भूमिका

जगजीत सिंह डल्लेवाल आज किसानों की आवाज बन चुके हैं। एमएसपी के मुद्दे और किसान हितों की रक्षा के लिए उनका संघर्ष किसी से छिपा नहीं है। इस मुलाकात के दौरान कुमारी शैलजा ने डल्लेवाल की तबीयत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और सरकार से अपील की कि वह उनकी बातों को गंभीरता से सुने।

एमएसपी पर पार्लियामेंट की सिफारिश

कुमारी शैलजा ने यह भी बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर संसद की समिति ने सिफारिशें की हैं, लेकिन केंद्र सरकार अब तक इस पर गंभीर कदम उठाने में असमर्थ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल किसान नेताओं की नहीं, बल्कि पूरे किसान समुदाय की समस्या है।

सरकार की उदासीनता पर सवाल

कुमारी शैलजा ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को न तो किसानों की चिंता है और न ही उनकी मांगों को उठाने वाले नेताओं की। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह न केवल डल्लेवाल जैसे नेताओं की बात सुने, बल्कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान निकाले।

किसानों के साथ खड़ा होना ज़रूरी

किसानों की हालत पर चर्चा करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि यह समय है जब सरकार और समाज को मिलकर उनके संघर्ष का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत के बिना देश का विकास संभव नहीं है। सरकार को एमएसपी पर ठोस नीति बनानी चाहिए।