जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान जब टीम सब्जी मंडी पहुंची, तो कुछ दुकानदारों और सफाई कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे तीखी झड़प में बदल गई। इस विवाद के बाद नगर परिषद की टीम मौके से लौट आई और कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय में धरना देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।
कर्मचारियों के काम पर न आने के कारण शहरभर में सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई। डंपिंग पॉइंट्स पर कूड़ा नहीं उठाया गया, वहीं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का काम भी पूरी तरह से बंद रहा। इससे शहर के विभिन्न इलाकों में गंदगी फैलने लगी है।
नगर परिषद कर्मचारी संघ के इकाई प्रधान विजय ढाका ने कहा कि हमने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है और प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। नगर परिषद अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।