Advertisement
Advertisement
होम / Fatehabad News: नगर परिषद कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच विवाद, सफाई व्यवस्था ठप, जाने क्या है पूरा मामला

Fatehabad News: नगर परिषद कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच विवाद, सफाई व्यवस्था ठप, जाने क्या है पूरा मामला

BY: • LAST UPDATED : February 15, 2025
Inkhabar Haryana, Fatehabad News: हरियाणा के फतेहाबाद शहर की पुरानी सब्जी मंडी में नगर परिषद कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच हुए विवाद के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद के चलते शनिवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने एक दिन के लिए वर्क सस्पेंड कर धरना दिया, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। कर्मचारियों ने नगर परिषद प्रशासन को शिकायत देकर दोषी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान जब टीम सब्जी मंडी पहुंची, तो कुछ दुकानदारों और सफाई कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे तीखी झड़प में बदल गई। इस विवाद के बाद नगर परिषद की टीम मौके से लौट आई और कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय में धरना देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।

कर्मचारियों के काम पर न आने के कारण शहरभर में सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई। डंपिंग पॉइंट्स पर कूड़ा नहीं उठाया गया, वहीं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का काम भी पूरी तरह से बंद रहा। इससे शहर के विभिन्न इलाकों में गंदगी फैलने लगी है।

Advertisement

कर्मचारियों की मांग और चेतावनी

नगर परिषद कर्मचारी संघ के इकाई प्रधान विजय ढाका ने कहा कि हमने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है और प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। नगर परिषद अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।