Inkhabar Haryana, Girl insulted Tau Devilal: हरियाणा की राजनीति में हलचल मचाने वाला एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पानीपत की एक युवती ने पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं हरियाणा के जननायक चौधरी देवीलाल के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की। वीडियो सामने आते ही राज्यभर में विरोध की लहर दौड़ गई। हालांकि विवाद बढ़ता देख युवती ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।
वायरल वीडियो से मचा बवाल
सोमवार को ‘मेंटल ज्योति 307’ नाम की इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें युवती पानीपत के एक पार्क में स्थित चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के सामने खड़ी होकर बोलती है कि यो रा थारा ताऊ देवीलाल, इसनै पूरे हरियाणा का नाश कर राख्या। वीडियो में वह आगे कहती है कि हरियाणा भर में ऐसे पार्क बनवा दिए गए हैं जहां युवा जोड़े सारा दिन बैठे रहते हैं, कोई काम-धंधा नहीं करते।
वीडियो में युवती का अंदाज न केवल आलोचनात्मक था, बल्कि उसने कई बार प्रतिमा की ओर इशारा करते हुए ताने कसने वाले और धिक्कारने वाले हावभाव भी दिखाए। वह पार्क में बैठे कपल्स की ओर इशारा करके कहती है कि यह सब शिक्षा और रोजगार से भटके हुए हैं, और यह सब ताऊ देवीलाल की नीतियों का परिणाम है।
सोशल मीडिया पर भारी फॉलोइंग
इस वीडियो को पोस्ट करने वाली युवती ‘मेंटल ज्योति 307’ नाम से इंस्टाग्राम पर सक्रिय है और उसके लगभग 94 लाख फॉलोअर्स हैं। वह अब तक 1200 से अधिक पोस्ट कर चुकी है। हालांकि, अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उसकी उपस्थिति सीमित है फेसबुक पर केवल 172 फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 391 सब्सक्राइबर्स हैं। इसके बावजूद, उसके यूट्यूब वीडियो को अब तक 26,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।
विवाद के बाद माफी
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ और विरोध की आवाज़ें तेज़ हुईं, युवती ने उसी स्थान पर जाकर, जहां से वीडियो बनाया गया था, ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के सामने खड़े होकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। अपने नए वीडियो में युवती ने कहा कि राम-राम मेरी सभी नै। कल मैंने यहां आके एक वीडियो बनाई थी, जिसमें ताऊ देवीलाल जी पै मैंने कुछ अपशब्द बोल दिए थे। इसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं। मैं ताऊ देवीलाल के पैर छूकर माफी मांगती हूं। चौटाला परिवार से, 36 बिरादरी से, जाट समाज से और पूरे हरियाणा से माफी मांगती हूं।
उसने यह भी कहा कि यह वीडियो अनजाने में बनाया गया और उसे इतिहास या राजनीतिक संदर्भ की पूरी जानकारी नहीं थी। जैसे ही गलती का अहसास हुआ, वीडियो को डिलीट कर दिया गया।
उसने कहा कि मेरे से यह काम अनजाने में हो गया। अब से आगे ऐसी कोई वीडियो मेरी तरफ से नहीं आएगी। मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और सभी से क्षमा मांगती हूं।
सविता आर्य की शिकायत पर डीसी का एक्शन
वही इस बारे में पानीपत की समाज से विकास सविता आर्य ने भी जिला उपायुक्त को एक लिखित शिकायत दी है जिसमें सविता आर्य ने बताया है कि उसे शिकायत को जिला उपयुक्त द्वारा एसपी लोकेंद्र सिंह को मार्क दिया है। सविता आर्य ने कहा है कि वह वीडियो देखकर सबसे ज्यादा आहत हुई हैं उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल के प्रति इस प्रकार की अमर्यादित भाषा अच्छी बात नहीं है इससे पहले भी एक युवक द्वारा इसी तरह का वीडियो सामने आया था उनको माफ कर दिया गया था लेकिन हर बार ऐसा नहीं होगा। वहीं इस बारे में पानीपत के जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस बारे में एक लिखित शिकायत मिली है जिसको उसने पानीपत एसपी को मार्क कर दिया है मामले की जांच करवाई जा रही है।