Group C and D results: हरियाणा सरकार की ओर से ग्रुप सी और डी के परिणामों की घोषणा होते ही गांव डीग के 55 युवा और युवतियों को सरकारी नौकरी मिली है। इनमें लगभग 30 युवतियां और 25 युवा शामिल हैं। नौकरी की खबर से गांव में खुशी का माहौल है। इससे पहले भी इस गांव से कई युवाओं का चयन हो चुका है, लेकिन 55 युवाओं का चयन पूरे प्रदेश का ध्यान खींचने वाला है।
गांव डीग, पूंडरी से थोड़ी दूरी पर स्थित है। यहां सरकारी बस सेवा बहुत कम है, जिसके कारण ग्रामीणों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। बावजूद इसके, डीग गांव के युवाओं ने यह साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी भी उनके हौसले को नहीं रोक सकती। कुछ साल पहले तक डीग गांव का नाम कोई नहीं जानता था, लेकिन अब यहां के युवाओं ने अपनी मेहनत से पूरे प्रदेश में पहचान बनाई है।
गांव के सरपंच रोहतास ने बताया कि 55 युवाओं में छह पंचायत सचिव, छह पटवारी, दो एक्साइज इंस्पेक्टर, 15 क्लर्क, दो जेई और 24 पुलिस कर्मी शामिल हैं। एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने भी सरपंच प्रतिनिधि रोहतास नैन से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने चयनित युवाओं से भी चर्चा की।
युवाओं में अंकित और अमित का कहना है कि गांव के अधिकांश युवा और युवतियां मेहनत करते हैं। अब बिना किसी खर्च या सिफारिश के उन्हें नौकरी मिली है। सरपंच प्रतिनिधि ने विश्वास जताया कि जो बच्चे अभी नौकरी नहीं पा सके हैं, वे भी जल्द ही सफलता हासिल करेंगे। इस खुशी के पल ने गांव में नई उम्मीदें जगाई हैं।
Haryana Politics: सीएम सैनी ने कार्यालय में युवा मंत्री का किया स्वागत, मीडिया से की बातचीत