Inkhabar Haryana, Gurugram-Jhajjar route: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को गुरुग्राम-झज्जर मार्ग पर स्थित गांव धनकोट का दौरा किया और वहां यातायात, सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की समस्याओं का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जिसका नागरिकों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।
झज्जर रोड पर यातायात प्रबंधन का होगा सुधार
राव नरबीर सिंह ने बताया कि झज्जर मार्ग राज्य के अन्य जिलों से गुरुग्राम शहर की कनेक्टिविटी का प्रमुख मार्ग है और इस मार्ग पर यातायात का भारी दबाव रहता है। विशेष रूप से धनकोट गांव में जाम की स्थिति आम हो गई है, जिसे जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या के समाधान के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाई जाए। इस संदर्भ में उन्होंने धनकोट के समीप स्थित नहर पर अतिरिक्त स्लैब डालने या अन्य विकल्पों पर विचार करने की सलाह दी, ताकि यातायात प्रवाह सुचारु हो सके।
जलभराव की समस्या का समाधान जल्द
राव नरबीर सिंह ने धनवापुर के पास जलभराव की समस्या पर भी ध्यान दिया और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस समस्या का समाधान एक महीने के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति को खत्म करने के लिए जरूरी मरम्मत कार्य तत्काल शुरू किए जाएं।
धनकोट में सड़कों और ड्रेनेज की मरम्मत का आदेश
राव नरबीर सिंह ने धनकोट गांव के भीतर सड़कों और बाईपास सड़कों की तुरंत मरम्मत कराने के आदेश दिए। साथ ही, गांव में जल निकासी के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम की सफाई का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि सड़कों पर जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत समाधान
दौरे के दौरान राव नरबीर सिंह ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी विभिन्न समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने मंत्री से सड़क, सीवरेज, जल निकासी और अन्य आधारभूत सुविधाओं के सुधार की मांग की। राव नरबीर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मौके पर ही निर्देश दिए।