Advertisement
Advertisement
होम / Gurugram News: ED की बड़ी कार्रवाई, वाटिका ग्रुप की करोड़ों की संपत्ति जब्त

Gurugram News: ED की बड़ी कार्रवाई, वाटिका ग्रुप की करोड़ों की संपत्ति जब्त

BY: • LAST UPDATED : January 18, 2025
Inkhabar Haryana, Gurugram News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए वाटिका ग्रुप की 68.59 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है। इस कार्रवाई में लगभग 27.36 एकड़ कृषि भूमि समेत कुल 9 अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त की गई हैं।

600 से अधिक निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप

ED की जांच के मुताबिक, वाटिका ग्रुप ने 600 से अधिक निवेशकों को उनके कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में निवेश करने के लिए एश्योर्ड रिटर्न का वादा किया था। कंपनी ने निवेशकों को अपनी भविष्य की परियोजनाओं में उच्च रिटर्न का लालच देकर निवेश के लिए प्रेरित किया। इस योजना में निर्माण के दौरान सुनिश्चित भुगतान और प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद लीज-रेंट रिटर्न शामिल थे।

जांच की शुरुआत और आरोप

यह कार्रवाई 2021 में आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली द्वारा वाटिका लिमिटेड, इसके प्रमोटरों अनिल भल्ला और गौतम भल्ला सहित अन्य के खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के बाद शुरू हुई। इन FIR में कंपनी पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, और निवेशकों एवं घर खरीदने वालों को बेईमानी से लुभाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए।

Advertisement

छापेमारी में सामने आईं महत्वपूर्ण जानकारियां

अक्टूबर 2023 में, ED ने दिल्ली और गुरुग्राम समेत 15 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान निवेश से जुड़े दस्तावेज, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से लिए गए लोन के कागजात, और डिजिटल उपकरण जैसे पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए। इन दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों से यह पता चला कि कंपनी ने निवेशकों के करोड़ों रुपये को अन्य प्रोजेक्ट्स या कंपनियों में डायवर्ट कर दिया।

2000 से अधिक निवेशकों को नुकसान

ED की जांच से यह भी खुलासा हुआ है कि वाटिका लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियों ने 2000 से अधिक निवेशकों को ठगा। कंपनी ने निवेशकों से बड़ी रकम जुटाई, लेकिन वादा किए गए समय पर उन्हें रिटर्न नहीं दिया। इसके बजाय, जमा की गई राशि को अन्य प्रोजेक्ट्स में स्थानांतरित कर दिया गया।