Advertisement
Advertisement
होम / Gurugram News: गुरुग्राम सिग्नेचर ग्लोबल बिल्डर के प्रोजेक्ट में निवेश करके परेशान हुए निवेशक, कहा-“जीवन भर की पूंजी लगाकर अब अधिकारियों…”

Gurugram News: गुरुग्राम सिग्नेचर ग्लोबल बिल्डर के प्रोजेक्ट में निवेश करके परेशान हुए निवेशक, कहा-“जीवन भर की पूंजी लगाकर अब अधिकारियों…”

BY: • LAST UPDATED : February 24, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Gurugram News: गुरुग्राम में अपने सपनों का घर खरीदना कई लोगों के लिए जीवन की सबसे बड़ी पूंजी का निवेश होता है। लेकिन कई बार यह सपना कड़वी हकीकत में बदल जाता है, जब बिल्डरों की लापरवाही और वादाखिलाफी के कारण लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर 107 स्थित सिग्नेचर ग्लोबल सोलेरा सोसाइटी का सामने आया है, जहां के निवासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और हर दिन जोखिम के बीच जीने को मजबूर हैं।

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, सिग्नेचर ग्लोबल सोलेरा सोसाइटी में लगभग 1,500 फ्लैट हैं, जिनमें से 1,100 से ज्यादा फ्लैटों में परिवार रह रहे हैं। लेकिन इन निवासियों को हर दिन किसी न किसी खतरे का सामना करना पड़ता है। यहां की इमारतों की संरचना इतनी कमजोर है कि आए दिन कभी बालकनी, कभी खिड़की, तो कभी प्लास्टर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। इससे न सिर्फ लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है, बल्कि उनके निवेश पर भी सवाल उठ रहे हैं।

बिना मूलभूत सुविधाओं के कैसे मिला ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट?

सोसायटी के निवासियों का कहना है कि यहां पीने का पानी, सीवरेज ट्रीटमेंट और अग्नि सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। इसके बावजूद बिल्डर को ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट कैसे दिया गया, यह बड़ा सवाल खड़ा करता है।

  • पानी की किल्लत: सोसायटी में पानी की सप्लाई के लिए कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। हर दिन 1 लाख रुपये से अधिक के पानी के टैंकर खरीदे जाते हैं, लेकिन बिल्डर इन टैंकरों का भुगतान नहीं करता, जिससे पानी की सप्लाई बार-बार बाधित होती है।
  • सीवरेज की समस्या: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बहता है और बदबू से लोग परेशान हैं।
  • अग्नि सुरक्षा भगवान भरोसे: अग्निशमन यंत्र केवल दिखावे के लिए लगाए गए हैं और इनमें से ज्यादातर काम नहीं करते। यदि किसी दिन आग लगती है, तो सोसायटी के लोगों को सिर्फ भगवान या दमकल विभाग के भरोसे रहना पड़ेगा।

मेंटेनेंस चार्ज तो लिया जाता है, लेकिन सुविधाएं गायब

निवासियों का आरोप है कि वे हर महीने मेंटेनेंस चार्ज भरते हैं, लेकिन बिल्डर द्वारा किसी भी सुविधा का सही तरीके से रखरखाव नहीं किया जा रहा। वेंडरों को भुगतान नहीं किया जा रहा, जिससे सफाई, पानी और अन्य सुविधाओं में लगातार बाधाएं आ रही हैं। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि वे लगातार अधिकारियों और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। उनकी शिकायतें अनसुनी की जा रही हैं, और बिल्डर भी कोई जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है। तरुण अरोड़ा, जो सिग्नेचर ग्लोबल सोलेरा सोसाइटी की RWA के अध्यक्ष हैं, उन्होंने बताया कि बिल्डर की लापरवाही से सैकड़ों परिवार संकट में हैं।

Advertisement

 

निवासियों की गुहार- हमें इंसाफ चाहिए

सोसायटी के कई निवासियों ने बताया कि वे अपने जीवन भर की जमा-पूंजी लगाकर यहां बसे थे, लेकिन अब निश्चित भविष्य की जगह डर और असुरक्षा में जी रहे हैं। प्रशासन और सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि बिल्डर पर कार्रवाई हो और लोगों को उनका हक मिल सके।

 

Haryana Municipal Election 2025: CM नायब सैनी ने संकल्पपत्र कमेटी का किया धन्यवाद, कहा-“हरियाणा के विकास का रोडमैप है ये संकल्पपत्र”