Inkhabar Haryana, Gurugram News: गुरुग्राम में बारिश के बाद हुए जलभराव ने नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है। इसी के चलते नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता (JE) रविंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई सेक्टर-15 स्थित गुलमोहर पार्क के पास संपवेल पर लंबे समय से खराब पड़े मोटर पंप की अनदेखी के कारण की गई है।
निरीक्षण के बावजूद लापरवाही
गुलमोहर पार्क इलाके में जल निकासी के लिए लगाया गया मोटर पंप काफी समय से खराब पड़ा था। निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने कई बार अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि पंप को ठीक किया जाए और बिजली कनेक्शन की उचित व्यवस्था की जाए। इसके बावजूद संबंधित अभियंता की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
कुछ दिनों पहले खुद निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने मौके का निरीक्षण किया था। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता रविंद्र कुमार को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मोटर पंप को तुरंत दुरुस्त कराएं और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि बारिश के दौरान जलभराव न हो। लेकिन आज हुई बारिश में फिर से गुलमोहर पार्क क्षेत्र जलमग्न हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कड़ी चेतावनी और कार्रवाई का ऐलान
जलभराव की स्थिति और निर्देशों की अनदेखी पर नाराज होकर कमिश्नर दहिया ने JE रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने साफ किया कि सार्वजनिक सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में उदासीनता को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।