Inkhabar Haryana, Hair salon operator get income tax notice in Sirsa: हरियाणा के सिरसा जिले में एक साधारण सैलून वाले राकेश कुमार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके नाम पर 37 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस आया। मामला धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ है, जिसमें राकेश के पुराने लोन डॉक्यूमेंट्स का दुरुपयोग कर गुरुग्राम में उसके नाम से एक फर्जी फर्म खोल दी गई।
राकेश कुमार जो सिरसा के अली मोहम्मद गांव का रहने वाला है और पिछले 10 वर्षों से डेरा सच्चा सौदा के पास एक छोटा सैलून चला रहा है ने वर्ष 2020 में धनी एप के जरिये 10 हजार रुपए का लोन लिया था। लोन की रकम चुकता करने के बाद उसने नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया था।
राकेश को वर्ष 2020 में ही इस धोखाधड़ी की भनक लग गई थी, जब इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी गुरुग्राम से सर्च वारंट लेकर उसके पास पहुंचे थे। उन्होंने उसे बताया कि “हिमांशु” नाम से एक फर्म उसके नाम व पते पर खोली गई है। राकेश को गुरुग्राम ले जाया गया, जहां अधिकारियों ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए और उसे आश्वासन दिया गया कि यह एक जांच का हिस्सा है। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
उन्होंने बताया कि जैसे ही उसे धोखाधड़ी का संदेह हुआ, वह सिरसा के सांगवान चौक स्थित धनी एप के ऑफिस पहुंचा और वहां से अपने दस्तावेज वापस लिए। उसी वक्त पता चला कि धनी एप के किसी कर्मचारी ने उसके डॉक्यूमेंट्स किसी और को सौंप दिए थे। इन्हीं कागजों के आधार पर गुरुग्राम में फर्जी फर्म स्थापित कर ली गई।
पांच साल बाद, मार्च 2025 में राकेश को फिर से आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिला, जिसमें 37 करोड़ रुपए का टैक्स जमा करने की मांग की गई। 29 मार्च को वह जब दुकान पर मौजूद नहीं था, तब डाकिया उसका नाम लिखा लिफाफा पास की दुकान में छोड़ गया। जब राकेश लौटकर आया, तो पड़ोसी दुकानदार ने वह लिफाफा उसे दे दिया। चूंकि राकेश केवल 5वीं तक पढ़ा है, इसलिए उसने पत्र किसी जानकार को दिखाया। उस जानकार ने बताया कि इसमें राकेश और उसके पिता नरसी राम का नाम दर्ज है और भारी भरकम टैक्स चुकाने का आदेश दिया गया है।