Inkhabar Haryana, Hansi News: हरियाणा के हांसी के स्थानीय खरड़ चुंगी रोड के निवासियों का सब्र तब जवाब दे गया जब सालों से बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी के चलते उन्होंने बरवाला लिंक रोड को सुबह 8 बजे जाम कर दिया। इलाके में गंदगी के अंबार, पीने के लिए गंदा पानी और जर्जर सड़क की समस्याओं से त्रस्त लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनकी कॉलोनी पिछड़े इलाकों में गिनी जाती है, इसलिए प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है।
क्या हैं पूरा मामला?
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से सड़क नहीं बनी है। बारिश के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जब सीवरेज और गंदा पानी घरों में घुस जाता है। बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और वाहन चालकों को भी भारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हांसी के विधायक ने कई बार सड़क निर्माण के लिए नारियल फोड़ा, लेकिन कोई विकास कार्य शुरू नहीं हुआ।
प्रशासन से दो टूक – पहले समाधान
गुस्साए लोगों ने तब तक जाम न खोलने की चेतावनी दी जब तक प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करता। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि पहले काम होगा, फिर रोड खुलेगा। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लगभग दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लोगों का प्रदर्शन जारी रहा, जिससे आम लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।