होम / Hansi SDM Suspended: आपत्तिजनक हालत में दिखें हिसार के SDM, पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप, हुए सस्पेंड

Hansi SDM Suspended: आपत्तिजनक हालत में दिखें हिसार के SDM, पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप, हुए सस्पेंड

• LAST UPDATED : November 8, 2024

Inkhabar Haryana, Hansi SDM Suspended: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में SDM के पद पर तैनात HCS अधिकारी का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एसडीएम कुलभूषण बंसल एक अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम के साथ मौजूद दूसरा युवक सामने आया है और उसने SDM पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद SDM को सस्पेंड कर दिया गया है।

Snake in the Assembly: ड्यूटी के लिए पहुंचें कर्मचारियों ने विधानसभा में देखा सांप, मचा हड़कंप

पीड़ित शख्स कौशल रोजगार निगम का कर्मचारी

बता दें कि, SDM के साथ दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि कौशल रोजगार निगम का कर्मचारी है। पीड़ित का कहना है कि कुलभूषण बंसल ने उसे ये नौकरी दिलाई थी। युवक ने मानवाधिकार आयोग में SDM कुलभूषण बंसल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बंदूक की नोंक पर की यें हरकत

युवक का आरोप है कि कुलभूषण बंसल ने बंदूक की नोक पर यह सब करवाया। जब उसने मना किया तो उसे जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं एसडीएम ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

 

Mohan Lal Badoli News: “कश्मीर के लिए कौन सी संवैधानिक”, बडोली ने कांग्रेस और एनसी पर जमकर बोला हमला

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox