Advertisement
Advertisement
होम / Hardik Kamboj Arrest: ग्रेनेड हमले का आरोपी हार्दिक कंबोज प्रोडक्शन वारंट पर चीका लाया जाएगा, CIA टीम पहुंची कपूरथला जेल

Hardik Kamboj Arrest: ग्रेनेड हमले का आरोपी हार्दिक कंबोज प्रोडक्शन वारंट पर चीका लाया जाएगा, CIA टीम पहुंची कपूरथला जेल

BY: • LAST UPDATED : May 31, 2025
Inkhabar Haryana, Hardik Kamboj Arrest: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर हुए सनसनीखेज ग्रेनेड हमले की जांच एक और महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। इस हमले के मुख्य आरोपी हार्दिक कंबोज को हरियाणा पुलिस अब प्रोडक्शन वारंट पर चीका लेकर आने जा रही है। इस संबंध में आज कपूरथला जेल पहुंची सीआईए (Crime Investigation Agency) की टीमें उसे अपनी कस्टडी में लेने की कार्रवाई में जुटी हैं।

ग्रेनेड हमला जिसने पुलिस महकमे को हिला दिया

6 अप्रैल 2024 को अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया था। यह हमला न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा गया, बल्कि इसकी गंभीरता तब और बढ़ गई जब प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली। यह घटना पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों की सक्रियता की गंभीर चेतावनी थी।

पहले भी हुई गिरफ्तारी

इस हमले के मामले में एक नाबालिग को हरियाणा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि यमुनानगर निवासी हार्दिक कंबोज इस साजिश का एक बड़ा किरदार था। हार्दिक को पंजाब के जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमला करने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वह इस समय कपूरथला जेल में बंद है।

Advertisement

सेना के जवान ने दी थी ग्रेनेड ट्रेनिंग

जांच के दौरान एक और चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि हार्दिक को ग्रेनेड फेंकने की ट्रेनिंग एक पूर्व या मौजूदा सेना के जवान ने दी थी। इस जवान को भी जालंधर पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे यह संकेत मिलते हैं कि इस हमले के पीछे गहरी और संगठित साजिश थी, जिसमें पेशेवर प्रशिक्षण शामिल रहा।