Inkhabar Haryana, Harvinder Kalyan: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण शनिवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने उनके पुत्र व चरखी दादरी के विधायक सुनील सांगवान को गले लगाकर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सतपाल सांगवान एक सुलझे हुए और समाजसेवी राजनेता थे। उनके कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।
विधानसभा सत्र के कारण नहीं पहुंच पाए थे
हरविंदर कल्याण ने बताया कि विधानसभा सत्र के चलते वह पहले श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके थे, इसलिए शनिवार को विशेष रूप से चरखी दादरी पहुंचे। हालांकि, उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।
राजनीति में सतपाल सांगवान का योगदान
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सतपाल सांगवान ने अपने कार्यकाल में जनता की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उनके समय में हुए विकास कार्यों की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में जो योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान क्षेत्र के कई नेता और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने सतपाल सांगवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार को सांत्वना दी।