होम / Haryana Assembly Election: “पूर्व मुख्यमंत्री मेरे पिता तुल्य…”, भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा का बड़ा बयान

Haryana Assembly Election: “पूर्व मुख्यमंत्री मेरे पिता तुल्य…”, भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा का बड़ा बयान

• LAST UPDATED : September 5, 2024

InKhabar Haryana, Haryana Assembly Election: भाजपा ने हरियाणा के गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जिला परिषद की मौजूदा चेयरमैन मंजू हुड्डा को उम्मीदवार के रूप में उतारा है।

चेयरमैन मंजू हुड्डा ने बताया

मंजू हुड्डा का कहना है कि वे एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता प्रदीप यादव डीएसपी रहे हैं और उन्होंने गुरुग्राम में एक सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत किया। उनकी शादी गढ़ी सांपला-किलोई के गांव धामड़ निवासी राजेश हुड्डा से हुई है, जो उनके जीवन के प्रेरणास्रोत रहे हैं। मंजू ने अपने पति राजेश हुड्डा के अतीत को लेकर भी स्पष्ट किया कि उनके पति का जो भी बीता हुआ समय रहा हो, वह पीछे छूट चुका है और पिछले 10 वर्षों से वे एक समाजसेवी के रूप में काम कर रहे हैं।

Kangra Carnival 2024: कांगड़ा वैली कार्निवाल 21 सितंबर से 06 अक्तूबर तक होगा, बाॅलीवुड और हिमाचली कलाकार मचाएंगे धमाल

मंजू हुड्डा ने कहा कि वे राजनीति में अपने पति के कहने पर आई हैं और अपने पिता और पति से बहुत कुछ सीखा है। राजनीति में कदम रखने के बाद से मंजू ने समाज के लिए काम करने का प्रण लिया और अब पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मंजू ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पिता समान बताया और कहा कि वे उनका आशीर्वाद लेने भी जाएंगी। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा हलके के बेटे हैं और वे उसी हलके की बहू हैं, इसलिए जनता के मुद्दों को लेकर वे पूरे समर्पण के साथ काम करेंगी।

भाजपा पार्टी में दी गई जिम्मेदारी को किया स्वीकार

मंजू ने भाजपा नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी ने उनसे हमेशा धरातल पर लोगों के लिए मेहनत करने को कहा है और अब वे चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को उठाएंगी। मंजू हुड्डा का मानना है कि अपने पिता और पति से मिले सीख और अनुभव के साथ वे जनता के लिए बेहतर काम कर सकती हैं। उनके इस आत्मविश्वास और समर्पण ने उन्हें राजनीति में एक नई पहचान दिलाई है, और वे अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी लगन और निष्ठा के साथ निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गणेश चतुर्थी व्रत में क्या खाना चाहिए?

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox