Inkhabar Haryana, Haryana Assembly Session: कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में एक बार फिर किसानों की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगायें कि सरकार किसानों और आढ़तियों को खत्म करने के षड्यंत्र में लगी हुई है। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य होने के बावजूद भाजपा सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
Kumari Sheilja News: “हरियाणा में हर माह…”, राज्य में कैंसर की समस्या पर सैलजा ने सरकार से की अपील
सदन में बोलते हुए विधायक सुरजेवाला ने सरकार के कृषि बजट में अनियमितताओं की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि 2022-23 के बजट में किसानों के लिए निर्धारित राशि का 31 प्रतिशत हिस्सा खर्च नहीं हुआ और 2023-24 में भी यही सिलसिला जारी रहा। अब, 2024-25 के बजट में भी सरकार फिर से किसानों के लिए 20 से 30 प्रतिशत कम बजट आवंटन करने का प्रयास कर रही है।
आदित्य सुरजेवाला ने धान की आवक के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने 64 लाख मिट्रिक टन धान की आवक का अनुमान जताया था, लेकिन हकीकत में यह संख्या 6 लाख मिट्रिक टन कम रही। कैथल जिले में तो 1 लाख 18 हजार मिट्रिक टन की कमी पाई गई। उन्होंने इसे किसानों और आढ़तियों के अधिकारों को समाप्त करने का षड्यंत्र करार दिया।
सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार की ओर से दिए गए 3100/- प्रति क्विंटल धान के रेट का वादा भी याद दिलाया, जबकि किसानों को 2000/- से 2100/- के बीच ही रेट मिला। इसके साथ ही उन्होंने बजट 2024-25 में कृषि के लिए केवल 5.3 प्रतिशत का आवंटन होने की बात करते हुए इसे अन्य राज्यों के मुकाबले 10 प्रतिशत कम बताया।
Anil Vij News: “धीरे-धीरे आगे देखना…”, विज ने आम आदमी पार्टी पर किया तीखा हमला