Haryana Assembly: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। यह सत्र दो से तीन दिन का हो सकता है। यदि सत्र दो दिन का हुआ तो 14 नवंबर को समाप्त हो जाएगा, और यदि तीन दिन का हुआ तो 13 और 14 नवंबर के बाद तीसरी बैठक 18 नवंबर को होगी। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 16-17 नवंबर को शनिवार-रविवार की छुट्टियां होने के कारण सत्र में अवकाश रहेगा।
इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बताया कि सत्र की बैठक 13 नवंबर को सुबह 11 बजे से होगी, और सभी विधायकों से अपील की गई है कि वे पूरी तैयारी के साथ सत्र में भाग लें।
इस शीतकालीन सत्र में हरियाणा सरकार पांच महत्वपूर्ण अध्यादेशों को पास करवा सकती है। इनमें सबसे प्रमुख है संविदा कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा देना। इस अध्यादेश के तहत करीब डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों को 58 साल तक नौकरी की गारंटी मिल जाएगी। इसके अलावा, नगर निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के लिए तीन और अध्यादेश पेश किए जाएंगे।
एक और महत्वपूर्ण अध्यादेश हरियाणा ग्राम साझी भूमि (विनियमन) अधिनियम 1961 में संशोधन से संबंधित है, जिसके तहत 20 साल से अधिक समय से कब्जा किए हुए लोगों को जमीन का मालिकाना हक मिल जाएगा। इन अध्यादेशों को सत्र के दौरान पास कराना सरकार के लिए जरूरी है, और इसके लिए विधानसभा की बैठक में सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
Karan Dalal News: करण दलाल ने बैठक के बाद जारी किया बड़ा बयान, उठायें यें सवाल