Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Budget 2025: हरियाणा बजट सत्र का तीसरा दिन, जुलाना गर्ल्स कॉलेज को लेकर विनेश फोगाट और महिपाल ढांडा में हुई तीखी बहस

Haryana Budget 2025: हरियाणा बजट सत्र का तीसरा दिन, जुलाना गर्ल्स कॉलेज को लेकर विनेश फोगाट और महिपाल ढांडा में हुई तीखी बहस

BY: • LAST UPDATED : March 11, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Haryana Budget 2025: हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान जुलाना विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अवसरों को लेकर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपनी चिंता जताई। उन्होंने सदन में कहा कि उनके क्षेत्र की लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है।

सरकार का जवाब- पास में ही कॉलेज मौजूद

विधायक के इस सवाल पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जवाब देते हुए कहा कि जुलाना से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर पहले से ही एक गर्ल्स कॉलेज मौजूद है, जहां सीटें खाली पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर 20 किलोमीटर पर लड़कियों के लिए कॉलेज खोलने की नीति अपनाई है, जिससे छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े।
सीएम नायब सैनी ने भी इस विषय पर अपनी राय रखते हुए कहा कि जुलाना से मात्र 1 किलोमीटर दूर एक और इंटर कॉलेज है, जहां भी सीटें खाली हैं। उन्होंने कहा कि नए कॉलेज की मांग करने से पहले इन कॉलेजों की सीटें भरने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। यदि इन सीटों के भरने के बाद भी जरूरत महसूस होती है, तो सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।

क्या है असल मुद्दा?

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का कहना है कि क्षेत्र की लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा के समुचित अवसर नहीं हैं, जिससे उन्हें शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है। वहीं, सरकार का कहना है कि पास के कॉलेजों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या कम है। सरकार चाहती है कि पहले इन सीटों को भरा जाए, उसके बाद नई जरूरतों पर विचार किया जाए।