Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Budget Session 2025: CM नायब सैनी द्वारा हरियाणा बजट पेश करने के बाद होगी जलेबी पार्टी, सदन के लोग करेंगे मुंह मीठा

Haryana Budget Session 2025: CM नायब सैनी द्वारा हरियाणा बजट पेश करने के बाद होगी जलेबी पार्टी, सदन के लोग करेंगे मुंह मीठा

BY: • LAST UPDATED : March 17, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा में आज सीएम नायब सैनी 2 बजे चंडीगढ़ में बजट पेश करने वाले है। इस बजट से सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी बहुत आश है। यह बजट राज्य के विकास और आर्थिक नीतियों को नया रुप देने वाला माना जा रहा है। सत्र के बाद एक बात ओर खास होने वाली है, जिसमें गोहाना की प्रसिद्ध देसी घी की बनी जलेबी सदन में परोसी जाएगी।

गोहाना की प्रसिद्ध जलेबी का स्वाद चखेंगे नेता

बजट सत्र के बाद पारंपरिक मिठाइयों की महक विधानसभा में बिखरेगी। गोहाना के मशहूर हलवाई लाला मातूराम के पोते नीरज खुद चंडीगढ़ पहुंचेंगे और विधायकों को अपने पारंपरिक स्वाद से रूबरू कराएंगे। इस आयोजन को ‘जलेबी पार्टी’ नाम दिया गया है, जिसमें विधायकों और अधिकारियों को शुद्ध देसी घी की गरमा-गरम जलेबी परोसी जाएगी।

2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा बजट

बता दें कि, इस बजट की थीम “महिला बिग गिफ्ट” रखी गई है, जिसमें खासतौर पर महिलाओं, युवाओं और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। इस बार का बजट 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है, जो पिछले साल के 1.89 लाख करोड़ रुपये के बजट से बड़ा होगा।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें