Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Budget Session 2025: हरियाणा बजट सत्र का पांचवां दिन, रोहतक में जलभराव और खिलाड़ियों के नकद पुरस्कारों पर चर्चा

Haryana Budget Session 2025: हरियाणा बजट सत्र का पांचवां दिन, रोहतक में जलभराव और खिलाड़ियों के नकद पुरस्कारों पर चर्चा

BY: • LAST UPDATED : March 13, 2025
Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें रोहतक में बरसात के पानी के भराव की समस्या, खिलाड़ियों के नकद पुरस्कार और सीवरेज से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। विपक्षी विधायकों ने जनता से जुड़े इन मुद्दों को सदन में उठाया और सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की।

रोहतक में जलभराव की समस्या पर बहस

कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने रोहतक में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि हर साल बारिश में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि पानी सही तरीके से निकल नहीं पाता। उन्होंने सुझाव दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए इसे पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को सौंप दिया जाए, जिससे प्रभावी जल निकासी हो सके।

इस पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए मंत्री रणवीर गंगवा ने कहा कि जलभराव की समस्या जरूर होती है, लेकिन समय पर पानी निकालने का काम किया जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि लिखित अनुरोध किया जाता है तो पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Advertisement

खिलाड़ियों के नकद पुरस्कारों का मुद्दा

सदन में राज्य के खिलाड़ियों को दिए जाने वाले नकद पुरस्कारों का मुद्दा भी उठा। खेल मंत्री गौरव गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 2018 से अब तक हरियाणा सरकार 9000 से अधिक खिलाड़ियों को 400 करोड़ रुपए से अधिक की नकद राशि पुरस्कार के रूप में दे चुकी है। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी अभी तक इन पुरस्कारों से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी जल्द ही यह राशि दी जाएगी।

हरियाणा को खेलों की भूमि माना जाता है, और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा दिए जाने वाले नकद पुरस्कार न केवल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन का कार्य करते हैं, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करते हैं।

सीवरेज की समस्या पर विपक्ष ने जताई नाराजगी

कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने सीवरेज से जुड़ी समस्याओं को सदन में उठाया और पटल पर रखे गए जवाब से असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में सीवरेज की समस्या गंभीर बनी हुई है और सरकार को इस पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर जवाब देते हुए मंत्री रणवीर गंगवा ने कहा कि सरकार सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर विधायक को किसी विशेष क्षेत्र में समस्या हो रही है, तो वे लिखित में जानकारी दें, ताकि समाधान किया जा सके।