Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन, दो चरणों में होगी सिटिंग

Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन, दो चरणों में होगी सिटिंग

BY: • LAST UPDATED : March 12, 2025
Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: चंडीगढ़ में जारी हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज अपने चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है। सत्र के तहत आज कुल दो बैठकें (सिटिंग) निर्धारित की गई हैं, जिसमें विधायकों को अपने क्षेत्रीय और प्रदेश से जुड़े मुद्दों को उठाने का अवसर मिलेगा।

पहली सिटिंग: प्रश्नकाल और शून्यकाल पर रहेगा फोकस

पहली बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जिसमें प्रश्नकाल और शून्यकाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विधायक सरकार से अपने क्षेत्रों से जुड़े प्रश्न पूछ सकेंगे और विभिन्न नीतियों पर जवाब मांग सकेंगे। प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी, जहां विधायक बिना पूर्व सूचना के भी महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रख सकते हैं।

दूसरी सिटिंग: गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा

दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाली दूसरी बैठक पूरी तरह से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए निर्धारित की गई है। इस दौरान राज्यपाल द्वारा प्रस्तुत किए गए अभिभाषण में उल्लिखित योजनाओं, नीतियों और सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस पर अपने विचार रखेंगे और सरकार की नीतियों पर सवाल-जवाब भी किए जा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement