Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Budget Session 2025: हरियाणा बजट सत्र में अर्जुन चौटाला  ने उठाया HKRNL के जरिए अस्थायी नौकरियों का मुद्दा, सरकार ने दिया जवाब

Haryana Budget Session 2025: हरियाणा बजट सत्र में अर्जुन चौटाला  ने उठाया HKRNL के जरिए अस्थायी नौकरियों का मुद्दा, सरकार ने दिया जवाब

BY: • LAST UPDATED : March 13, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के विधायक अर्जुन चौटाला ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) के माध्यम से युवाओं को अस्थायी रूप से रोजगार दिए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि रबी और खरीफ सीजन के दौरान ही युवाओं को 45 दिनों तक नौकरी क्यों दी जाती है, जबकि उन्हें पूरे साल रोजगार क्यों नहीं दिया जा रहा।

HKRNL के तहत मौसमी रोजगार पर सवाल

विधानसभा में अपनी बात रखते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि यह नौकरियां स्थायी नहीं हैं, बल्कि केवल फसलों की खरीद के दौरान मंडियों में अस्थायी रूप से दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि एक मंडी में केवल 7-8 युवाओं को ही इस योजना के तहत रोजगार मिलता है, जिससे उनके लिए आजीविका का स्थायी साधन नहीं बन पाता। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या इन युवाओं को पूरे वर्ष रोजगार देने की कोई योजना है?

खेल मंत्री गौरव गौतम का जवाब

विधानसभा में इस मुद्दे पर जवाब देते हुए हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने स्पष्ट किया कि HKRNL के माध्यम से उन्हीं युवाओं को नौकरी दी जाती है, जिनका परिवार पहचान पत्र (PPP) बना हुआ होता है। इस व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल हरियाणा के युवाओं को ही इन नौकरियों का लाभ मिले और अन्य राज्यों के लोग इसमें शामिल न हो सकें।

Advertisement

मंत्री ने यह भी कहा कि HKRNL का मकसद विभिन्न सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में पारदर्शिता के साथ अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति करना है। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है, जो अस्थायी नौकरियों की प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाता है।