Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: हरियाणा मेें चल रहे बजट सत्र का आज दूसरा दिन है, जहां स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने शून्यकाल का वक्त 3 मिनट बढ़ा कर 5 मिनट कर दिया है। इस फैसले पर सीएम नायब सैनी ने भी सहमति जाताते हुए स्पीकर के फैसले का स्वागत किया है। प्रश्नकाल में नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और मंत्री विपुल गोयल में मेवात विकास बोर्ड को लेकर बहस हो गई, जिसके कारण सदन का माहौल गर्म हो गया।
मेवात विकास बोर्ड के विकास पर आफताब अहमद ने किए सवाल
जानकारी के लिए बता दें कि, शून्यकाल से पहले प्रश्नकाल में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मेवात विकास बोर्ड का गठन जिस उद्देश्य के लिए किया गया था, आज तक उस पर कोई काम नहीं हुआ। जो बजट बोर्ड के लिए आंवटित किया गया वह पहले से ही कम है। 2024-25 में बोर्ड के द्वारा विकास कार्यों पर मात्र 6 करोड़ 11 लाख रुपए खर्च किए गए। यह बहुत दुख की बात है कि बीजेपी की सरकार क्षेत्र देखकर विकास के लिए बजट आवंटित करती है। जिस बात पर स्पीकर ने सवाल उठाया कि उन्हें सिर्फ सप्लीमेंट्री प्रश्न हीं पूछें। जिस बात पर बाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भी कांग्रेस नेता के आंकड़ों पर सवाल खड़े कर दिए थे।
आफताब अहमद और विपुल गोयल के बीच हुई बहस
कांग्रेस नेता आफताब अहमद के बोर्ड के बजट पर किए गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आफताब अहमद के आंकोड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च कर चुकी है। जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। आफताब अहमद ने कहा कि गोयल बिना तैयारी के आए हैं। हाल यह है कि बोर्ड की कोई बैठक भी नहीं होती है। इस बात पर सीएम सैनी ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक बुलाई जा चुकी है। जल्द ही दूसरी बैठक होने वाली है। सीएम सैनी ने कहा कि 2014 से पहले के मेवात के तस्वीर को अब से मिलाकर देख लो मेवात में विकास हुआ है चाहे पानी का मुद्दा हो चाहे शिक्षा या स्वास्थ्य का यहाँ व्यवस्था सुधरी है