Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा में आज बजट सत्र का तीसरे दिन की कार्यवाही शुरु हो चुंकी है। इस दौरान उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने खेल स्टेडियम का मुद्दा उठाया है। जिस के सवाल के जवाब पर खेल मंत्री गौरव शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिय दी कि यदि इस पर कोई प्रस्ताव मिलता है तो विचार किया जाएगा।
उचाना में खेल स्टेडियम के निर्माण पर चर्चा
बजट सत्र में जब उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने खेल स्टेडियम का मुद्दा उठाया और सरकार से अनुरोध किया कि खेल को बढ़ावा देने और युवाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उचाना में स्टेडियम का निर्माण जरूरी है। जिस पर खेल मंत्री का जवाब आया कि इस वक्त उचाना में स्टेडियम बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है लेकिन जब भविष्य में कोई प्रस्ताव आएगा तो सरकार इसे जरुर पूरा करेंगी।
महेंद्रगढ़ में लटके तारों की समस्या पर जवाब
महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में लटके हुए बिजली के तारों की समस्या को विधानसभा में उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए, क्योंकि यह लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। इस पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जवाब देते हुए कहा कि विधायक महोदय अपनी समस्या लिखित में दें, हम इसका तुरंत समाधान कराएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।