Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Budget Session 2025: हरियाणा बजट को इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने बताया ‘लीपापोती’, कहा- “ऐसे नाम दिए गए हैं, जो सिर्फ पिक्चरों…”

Haryana Budget Session 2025: हरियाणा बजट को इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने बताया ‘लीपापोती’, कहा- “ऐसे नाम दिए गए हैं, जो सिर्फ पिक्चरों…”

BY: • LAST UPDATED : March 20, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के 9वें दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लिया। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे मात्र “लीपापोती” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के हर वर्ग के साथ धोखा है और इसमें सिर्फ दिखावटी योजनाएं शामिल की गई हैं।

बजट पर चौटाला का हमला

विधानसभा में बोलते हुए आदित्य देवीलाल चौटाला ने सरकार की नीतियों और बजट को लेकर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बजट पर पूरे प्रदेश की नजर रहती है, लेकिन इस बार का बजट सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे नाम दिए गए हैं, जो सिर्फ पिक्चरों में होते हैं। सरकार का असली लक्ष्य क्या है? क्या हरियाणा के लोगों को कर्जे में डुबोना ही मकसद है? क्या सरकार प्रति व्यक्ति आय के नाम पर जनता को ठगने का काम कर रही है?

उन्होंने साल 2005 का जिक्र करते हुए कहा कि जब ओम प्रकाश चौटाला की सरकार थी, तब प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहतर थी। लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हरियाणा का वित्तीय घाटा चार लाख इक्कीस हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो दर्शाता है कि सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह विफल रही हैं।

Advertisement

किसानों के साथ धोखा- आदित्य देवीलाल

बजट पर चर्चा के दौरान चौटाला ने किसानों की स्थिति को लेकर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है और उनकी स्थिति सुधारने के बजाय षड्यंत्र के तहत उन्हें खत्म करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों को मजबूत रीढ़ की हड्डी बताती है, तो दूसरी ओर उनकी समस्याओं की अनदेखी कर उन्हें कर्ज के जाल में फंसाने की कोशिश कर रही है। कृषि योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं, जमीनी स्तर पर किसानों को कोई राहत नहीं मिल रही है।

Advertisement

लेटेस्ट खबरें