Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही के दौरान जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने क्षेत्र की कच्ची ड्रेन की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी से सवाल किया कि क्या सरकार इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस योजना बना रही है।
विनेश फोगाट ने ध्यान दिलाया कि उनके क्षेत्र के गांव गतौली, गढ़वाली खेड़ा, बख्ता खेड़ा, झमोला और करेला से गुजरने वाली ड्रेन कच्ची होने के कारण बारिश के मौसम में कट जाती है। इससे खेतों में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या इस ड्रेन को पक्का करने की कोई योजना है और यदि हां, तो इसे पूरा करने की संभावित समय सीमा क्या है?
सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने विधायक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जून 2023 के बाद से ड्रेन का कोई ओवरफ्लो नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि श्यामलो कला पंप हाउस की क्षमता बढ़ाई गई है, साथ ही करेला पंप हाउस की क्षमता को दोगुना किया गया है। इसके अलावा, अब 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, जिससे पानी की निकासी बेहतर हुई है।
हालांकि, विधायक विनेश फोगाट ने मंत्री के जवाब से संतोष जताने के बावजूद यह भी कहा कि जब तक ड्रेन पक्की नहीं होती, तब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सकता। उनका कहना था कि कच्ची ड्रेन की वजह से बारिश के दौरान रास्ता भर जाता है और जलभराव की स्थिति बनी रहती है।