Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन था। जिसमें पहले प्रश्नकाल हुआ और फिर बजट पर चर्चा हुई। इस दौरान काफी विधायकों ने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाए। आखिर में संसद में विधेयक पारित हुए है। आइए जाने कि कौन-कौन से विधेयक पारित हुए है।
ये विधेयक पारित हुए
सदन में निम्नलिखित विधेयक पारित हुए है-
- सदन में संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने रखा सरकारी संकल्प
- पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण संबंधित विषय समिति गठित करना
- युवा कल्याण और युवा मामलों विषय पर समिति का गठन करना
- सदन में हरियाणा विनियोग (संख्या) विधेयक 2025 पारित हुआ
- हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित हुआ
- हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित हुआ
- हरियाणा भू-राजस्व (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित हुआ
26 मार्च तक सदन स्थगित
बता दें कि अब बजट सत्र 26 मार्च दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है और 28 मार्च तक सदन की कार्रवाई चलेगी। इससे पहले 17 मार्च को सीएम नायब सैनी ने पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का राज्य बजट पेश किया था।