Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र हमेशा की तरह गर्मागर्म बहस और राजनीतिक तकरार का गवाह बना। इस बार कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बहस की शुरुआत तब हुई जब हुड्डा ने विज की उम्र को लेकर तंज कसा, जिस पर विज ने चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि उनकी उम्र सिर्फ 45 साल है और वह अब भी युवा जोश से भरपूर हैं।
उम्र को लेकर हुई मजेदार बहस
विधानसभा सत्र के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनिल विज की उम्र पर सवाल उठाया, जिस पर विज ने जवाब दिया कि उन्होंने कल ही 45 साल के व्यक्ति के साथ दौड़ लगाई थी और उससे आगे निकले थे। विज ने व्यंग्य करते हुए कहा कि मेरी उम्र पर चर्चा हो रही है, लेकिन मैंने हिसाब लगाया है कि मैं 45 साल का हूं। उनके इस बयान पर सदन में हंसी-ठिठोली का माहौल बन गया। जिसपर कल्याण ने कहा कि आपको तो युवा मोर्चा में होना चाहिए।
विज का हुड्डा पर तंज
अनिल विज ने विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब, आप और मैं बराबर हैं। मैं अपनी पार्टी में नंबर दो हूं और आप विपक्ष में नंबर दो हैं। क्योंकि विपक्ष में नंबर वन का फैसला तो हो ही नहीं पा रहा है। विज ने यह भी कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान जारी है और अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पार्टी में असली नेतृत्व किसके हाथ में है। उन्होंने पंजाबी की एक कहावत कहते हुए हुड्डा को सलाह दी कि गठड़ी अपनी संभाल, चोर नाल की! तू अपनी देख, तेनु होर नाल की! जिसका मतलब था कि पहले खुद के मामले संभालो, दूसरों की चिंता बाद में करो।
2008 की पुलिस भर्ती का मामला फिर गरमाया
सदन में बहस के दौरान बीजेपी विधायक ओ.पी. यादव ने 2008 में हुई सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले का मुद्दा फिर से उठाया। उन्होंने कहा कि इस भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी और मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। मामले पर चर्चा करते हुए अनिल विज ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमेटी इस मामले की जांच करेगी, क्योंकि यह काफी पुराना मामला है और इसमें कई अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि एक याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि वह परीक्षा में टॉपर था, फिर भी उसका चयन नहीं हुआ, जबकि कुछ उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा तक नहीं दी थी, उन्हें चुन लिया गया।