Inkhabar Haryana, Haryana Crime News: हरियाणा के चरखी दादरी गांव में मंगलवार शाम एक सनसनी खेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने गांव के एक खेत में गुप्त छापा मारा, जहां उन्हें खेत के कमरे से नशीली चीजें बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में युवक के ऊपर केस दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी तस्कर अभी फरार है।
Stubble Burning: पराली जलाने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी, एक्शन में सरकार
जानकारी के मुताबिक, स्पेशल स्टाफ प्रभारी SI दिलबाग सिंह को गुप्त जानकारी मिली थी की निमली गांव का रहने वाला प्रदीप नशीले पदार्थों का तस्कर है। प्रदीप के खेत में बने कमरे में काफी मात्रा में अफीम और चरस है। जानकारी के बाद स्पेशल स्टाफ टीम ने निमली गांव के प्रदीप के खेत में छापा मारा। खेत में आरोपी तस्कर के पिता मौजुद थे, जबकि प्रदीप वहा नहीं था। कमरे में ताला लगा था, जिसे तोड़ कर पुलिस कमरे के अंदर पहुंची।
स्पेशल स्टाफ प्रभारी SI दिलबाग सिंह को कमरे में एक बैगल मिला जिसमें 9.04 Kg नशीले पदार्थ मिले। जिसमें 5 अफीम की पॉलीथिन जो कि 3.370Kg और प्लास्टिक के कट्टे में 8 पैकेट चरस जो कि 5.670g के बरामद हुए। अफीम की एक पैकेट कटी भी थी जबकि बाकी पैकेट टेप से पैक थे। सभी नशीली चीजों की कीमत तकरीबन 13 लाख है।
Charkhi Dadri News: विधायक आवास के सामने गोसेवकों का प्रदर्शन, उपचार के बिना अस्पताल से निकाला बहार