Inkhabar Haryana, Haryana Government Holidays: हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आगामी वर्ष में कुल 160 दिनों की छुट्टी रहेगी, जिसमें 104 शनिवार और रविवार शामिल हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार ने 25 गजटेड छुट्टियां, 9 सार्वजनिक अवकाश और 14 वैकल्पिक छुट्टियों की सूची जारी की है। यह कैलेंडर न्यायिक अदालतों को छोड़कर राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों पर लागू होगा।
हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाश की अधिसूचना जारी की।#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/nAg5DHzSmL
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 26, 2024
राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों, जिनमें आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी शामिल हैं, को तीन वैकल्पिक छुट्टियां लेने की अनुमति दी है। वैकल्पिक छुट्टियों में 23 फरवरी (महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती), 18 अप्रैल (गुड फ्राइडे), 27 जुलाई (हरियाली तीज), और 10 अक्टूबर (करवा चौथ) जैसे अवसर शामिल हैं।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि शनिवार और रविवार को पड़ने वाले त्योहारों को अलग से सार्वजनिक अवकाश नहीं माना जाएगा। हालांकि, इन अवसरों को सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व के आधार पर मनाया जाएगा।