Inkhabar Haryana, Haryana Municipal Election 2025: हरियाणा में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। हिसार नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पोपली ने कांग्रेस के कृष्ण “टिटू” सिंगला को भारी मतों से हराकर मेयर पद पर कब्जा जमाया। इस चुनाव में कुल 15 राउंड की काउंटिंग हुई, जिसमें प्रवीण पोपली को 96,329 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण सिंगला को केवल 31,873 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। इस तरह, बीजेपी प्रत्याशी ने 64,456 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
प्रवीण पोपली की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी जाहिर की। मेयर पद के अलावा पार्षद चुनावों में भी बीजेपी का प्रदर्शन दमदार रहा। 20 वार्डों में से 17 वार्डों पर बीजेपी के प्रत्याशी विजयी हुए, जबकि 2 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की और 1 वार्ड कांग्रेस के खाते में गया।
कौन हैं प्रवीण पोपली?
प्रवीण पोपली का परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा हुआ है। वे नमो ऐप के प्रदेश सह संयोजक महामंत्री रह चुके हैं और इससे पहले बीजेपी के जिला मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। मूल रूप से हांसी के रहने वाले प्रवीण पोपली साल 2005 से ही संगठन में पूरी तरह सक्रिय हैं। उनकी छवि हमेशा साफ-सुथरी रही है और उनका किसी भी विवाद से नाता नहीं रहा है। यह पहला मौका था जब उन्होंने कोई चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी में उनकी सक्रियता और संघ से जुड़े होने के कारण स्थानीय से लेकर हाईकमान तक उनका समर्थन किया गया।