Inkhabar Haryana, Haryana Municipal Election Result: हरियाणा के मानेसर में हुए चुनाव ने राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर कर दिया है। यहां निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने बीजेपी प्रत्याशी सुंदरलाल यादव को 2,693 वोटों से शिकस्त देकर यह साबित कर दिया कि जनता ने पारंपरिक दलों के बजाय क्षेत्रीय चेहरे को प्राथमिकता दी। इस जीत के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि भाजपा का सारा चुनावी तंत्र इस बार कमजोर साबित हुआ और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पकड़ ही निर्णायक रही।
भाजपा की पूरी ताकत भी न दिला सकी जीत
इस चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, और राज्य सरकार में मंत्री राव नरवीर सिंह जैसे बड़े नेताओं ने जमकर प्रचार किया। बीजेपी ने यह भी प्रचारित किया कि राकेश हयातपुर, जो कि डॉ. इंद्रजीत कौर यादव के पति हैं, का आपराधिक इतिहास रहा है और उन्हें ‘गैंगस्टर’ तक कहा गया। इसके बावजूद, मानेसर की जनता ने इन दावों को नकारते हुए डॉ. इंद्रजीत कौर यादव को विजयी बनाया।
चुनाव में डॉ. इंद्रजीत कौर यादव को 26,393 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुंदरलाल यादव को 24,100 वोट ही प्राप्त हुए। इस तरह, निर्दलीय उम्मीदवार ने 2,693 वोटों से जीत दर्ज कर भाजपा के लिए बड़ा झटका दिया।
कौन हैं डॉ. इंद्रजीत कौर यादव?
डॉ. इंद्रजीत कौर यादव एक जानी-मानी समाजसेविका और प्रभावशाली नेता हैं। वे लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देती हैं। इस चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरकर जनता का भरोसा जीत लिया। उनके पति राकेश हयातपुर भी मानेसर की राजनीति में एक चर्चित नाम हैं, और उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान खुद को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का समर्थक बताया था। जीत के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा होगी। उन्होंने इस जीत को जनता की जीत बताया और कहा कि वे बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी लोगों के लिए काम करेंगी।