Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दूसरी बार कमान संभालते ही अपने मंत्रिमंडल को सजाया है। इस बार उन्होंने कुल 12 विभाग अपने पास रखे हैं, जो पहले कार्यकाल में 13 थे। उनके पूर्ववर्ती मनोहर लाल खट्टर ने 2019 में 15 और 2014 में 18 विभाग अपने पास रखे थे। इससे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2009 में 23 विभाग अपने पास रखे थे।
सीएम सैनी ने गृह, वित्त, आबकारी-कराधान और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं। ये सभी विभाग ऐसे हैं, जिन पर हर मंत्री की नजर होती है और अक्सर इनमें खींचतान होती रहती है। मनोहर लाल के दूसरे कार्यकाल में गृह विभाग को लेकर काफी विवाद हुए थे, खासकर नूंह दंगों के दौरान। विपक्ष ने आबकारी विभाग को लेकर भाजपा सरकार पर कई बार आरोप लगाए हैं।
सीएम सैनी द्वारा इन सभी बड़े विभागों को अपने पास रखने का एक उद्देश्य यह भी है कि वह विवादों से बच सकें। इससे आलाकमान ने उन्हें मजबूत बनाने के साथ-साथ अपने मंत्रिमंडल में सशक्त स्थिति प्रदान की है। अब सैनी के पास सभी प्रमुख विभाग होने के कारण, वह अपनी नीतियों को आसानी से लागू कर सकेंगे।
इस प्रकार, सीएम नायब सैनी ने अपने मंत्रिमंडल में सभी महत्वपूर्ण विभाग लेकर यह साबित कर दिया है कि वह अपने पूर्ववर्तियों से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में हरियाणा की राजनीति में नई दिशा देखने को मिल सकती है, जिससे सरकार की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी बन सकती है।
Haryana CM: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कदम, पंचकूला सिविल अस्पताल का निरीक्षण