होम / Hathin crime: गोवर्धन दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पर हुआ हमला, जानें पूरा मामला

Hathin crime: गोवर्धन दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पर हुआ हमला, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : November 4, 2024

Inkhabar Haryana, Hathin crime: हथीन के जयंती मोड पर दूसरे समुदाय के लोगों ने मथुरा में गोवर्धन दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को रोककर उन पर हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर और उसका एक साथी घायल हो गया। ड्राइवर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक नामित आरोपी के साथ 12 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Road Accident: ट्रक चालक ने गर्भवती महिला की ली जान, महिला 100 मीटर तक घसीटती चली गई

क्या है पूरा मामला

हथीन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव सीकरी निवासी राजेश ने अपनी शिकायत में कहा कि 3 नवंबर को वह श्यारौली निवासी बबलू व सीकरी निवासी उमेश के साथ कार में गोवर्धन जा रहे थे। जब उनकी कार हथीन के जयंती मोड़ पर पहुंची तो एक लड़का कार के आगे आ गया और गाली-गलौज करते हुए कार पर पत्थर फेंकने लगा। उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया। आसपास के सभी दुकानदार उक्त युवकों के समर्थन में आ गए और कार सवारों की पिटाई शुरू कर दी। किसी ने हमें नहीं बचाया। शिकायत में लिखा है कि आरोपी कहने लगे कि तुम दूसरे धर्म के हो, हम तुम्हें ऐसे ही मारेंगे, हमारी बारी है।

पीड़ित पुलिस को दी सूचना

पीड़ित राजेश का कहना है कि उनकी गाड़ी के शीशे पर जय गो माता लिखा हुआ था और इसे लिखा देखकर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। खुद को घिरता देख पीड़ित ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी उसे धमकाते हुए वहां से भाग गए। इसके बाद उसने हथीन से अपने परिचितों को फोन किया तो पता चला कि गाड़ी रोकने वाला आरोपी युवक अंधरोला गांव का असलम है और उसके साथ 10-12 अन्य लोग भी थे।

पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि, मारपीट में कार मालिक राजेश और उसका दोस्त बबलू घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। राजेश की शिकायत पर पुलिस ने एक नामित आरोपी के साथ 12 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी असलम और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Panipat Crime News: तीसरी मंजिल से कूदी शादीशुदा महिला, जानें क्या है पुरा मामला

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox