Inkhabr Haryana, Hisar Crime News: हरियाणा के हिसार में रविवार की सुबह हंसी स्थित बैंक कॉलोनी में हड़कंप मच गया, जब लोगों ने गली में इंसान का कटा हाथ देखा। रात के वक्त किसी ने हाथ को काट कर फेंक दिया। सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो यह मंजर देख दहशत का माहौल फैल गया था।
Narnaul Accident News: नारनौल जिले में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, जानें पूरी खबर
कॉलोनी वालों ने घटना की सुचना पुलिस को दी, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंच गई और जांच में लग गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हत्या के बाद शव को क्षत विक्षत करने की नियत से ऐसा किया होगा। यदि शव का हाथ यहां फेका गया है तो बाकी हिस्सा भी अलग-अलग स्थानों पर फेंके होंगे।
बता दें कि, पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी शुरु कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के करीब 10 बजे तक सब कुछ ठीक था। कोहरे का फायदा उठाकर किसी ने घटना को अंजाम दिया है। सुबह के वक्त जब सब बाहर निकले तो गली में कटा हाथ देख हड़कप मच गया।
Rewari Accident News: रेवाड़ी में अनियंत्रित डंपर का कहर, कई लोगों को बेहरमी से कुचला