Inkhabar Haryana, Hisar News: हिसार में इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। दोनों के बीच आपसी तनातनी अब इस कदर बढ़ चुकी है कि मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। शनिवार को हिसार महिला थाने में पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई, जिसके बाद दीपक हुड्डा ने स्वीटी बूरा और उनके परिवार के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है।
थाने में हुई धक्का-मुक्की
शनिवार को हिसार महिला थाने में दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। दीपक हुड्डा ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी स्वीटी बूरा, उनके पिता और मामा ने उनके साथ मारपीट की। दीपक ने इस घटना की शिकायत हिसार सदर थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने स्वीटी बूरा, उनके पिता और मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पहले से चल रहे हैं आपसी विवाद
बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच पहले से ही धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज उत्पीड़न से जुड़े कानूनी मामले चल रहे हैं। इसी सिलसिले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उनके बीच तीखी बहस हो गई, जो आगे बढ़ते हुए झड़प में बदल गई। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला थाने में लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि सटीक जानकारी मिल सके कि हाथापाई की शुरुआत किस तरफ से हुई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।