होम / IITF: दिल्ली में 43वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का हुआ आगाज

IITF: दिल्ली में 43वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का हुआ आगाज

• LAST UPDATED : November 18, 2024

 

Inkhabar Haryana, IITF: दिल्ली में 43वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) का उद्घाटन 14 नवंबर 2024 को हुआ। यह व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा और ‘विकसित भारत @2047’ थीम पर आधारित है, जो भारत की भविष्य में उपलब्धियों और समृद्धि को दर्शाता है। इस मेले में देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ आठ से अधिक विदेशी देश भी भाग ले रहे हैं।

Jind News: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन, सीएम सैनी होगें शामिल

मेले में कला, संस्कृति की दिखेगी झलक

इस साल झारखंड को फोकस राज्य के रूप में चुना गया है। व्यापार मेले के विभिन्न पवेलियनों में भारत की कला, संस्कृति और सभ्यता की झलक दिखाई देती है। खासतौर पर, हरियाणा का पवेलियन हॉल नंबर 5 में स्थित है, जहां प्रदेश के विकास, खेल, कृषि, और सैनिकों से संबंधित विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा, हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए लघु उद्योगों के उद्यमियों ने अपनी स्टॉल्स भी लगाई हैं, जो उनकी कला, उत्पाद और शिल्प को प्रदर्शित कर रहे हैं।

55 मेट्रो स्टेशन से एंट्री टिकट उपलब्ध

व्यापार मेले में आने के लिए 55 मेट्रो स्टेशन से एंट्री टिकट उपलब्ध हैं। टिकट भारत मंडपम ऐप के माध्यम से भी बुक किए जा सकते हैं। व्यापार मेला सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है, जिससे आगंतुकों को सुविधाजनक समय पर मेला देखने का अवसर मिलता है।

 

Sports News: करनाल के बेटे का ऐतिहासिक कारनामा, रणजी ट्रॉफी में एक ही पारी में 10 विकेट

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox