Inkhabar Haryana, Illegal Houses Demolition in Faridabad: हर मानसून के साथ फरीदाबाद शहर में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले लेती है। बारिश होते ही शहर की कई सड़कें तालाब बन जाती हैं, और नागरिकों को घंटों तक ट्रैफिक जाम व घरों में पानी भरने जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बड़खल रेलवे पुल के नीचे बहने वाले नाले पर वर्षों से बने हुए 50 अवैध मकानों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। ये मकान नाले के प्रवाह में रुकावट पैदा कर रहे थे, जिससे हर बार बारिश में नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सेक्टर-21ए और आसपास के इलाकों में भर जाता था।
इस कार्रवाई की शुरुआत कुछ दिन पहले हुई जब जिला उपायुक्त ने बड़खल क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नाले के ऊपर अवैध रूप से कई पक्के मकान बनाए गए हैं, जिनके कारण नाले की सफाई कर पाना असंभव हो चुका था। नाले में गंदगी, कचरा और रुकावटों के चलते पानी का बहाव थम जाता था, जिससे बारिश के समय जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती थी।
निरीक्षण के तुरंत बाद प्रशासन ने अवैध निर्माणों को हटाने के निर्देश जारी किए। HSVP की टीम ने सभी मकान मालिकों को दो दिन पहले नोटिस जारी किए और घर खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में और अर्थमूवर मशीनों की सहायता से 50 अवैध मकानों को गिरा दिया गया।
HSVP के एसडीओ राजपाल ने बताया कि अभी भी कुछ अवैध मकान नाले के किनारे बने हुए हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। निकट भविष्य में उन्हें भी तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जलभराव की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए नालों को मुक्त और साफ रखना अत्यंत आवश्यक है।