Advertisement
Advertisement
होम / Indian Railway: रेलवे ने की त्योहारों की तैयारियां, अक्तूबर से शरू होगी स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway: रेलवे ने की त्योहारों की तैयारियां, अक्तूबर से शरू होगी स्पेशल ट्रेनें

BY: • LAST UPDATED : September 30, 2024

Indian Railway: त्योहारों के मौसम में हरियाणा के रेवाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 56 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसके अलावा, अक्तूबर महीने में 112 नियमित ट्रेनों में 115 अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को सीट मिलने में कोई परेशानी न हो।

रेलवे ने की तैयारियां

इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्री आसानी से अपने घर जा सकेंगे, खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग, जो इन त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। हर साल त्योहारों के समय ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होती है, जिससे कई यात्रियों को टिकट मिलने में दिक्कत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार पहले से तैयारियां कर ली हैं।

जरूरत पड़ने पर और स्पेशल ट्रेनों का संचालन

ये विशेष ट्रेनें रेवाड़ी से बांद्रा टर्मिनस, रांची, हावड़ा, गोरखपुर, पटना, तिरुपति, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, और कई अन्य प्रमुख शहरों के लिए संचालित हो रही हैं। इन ट्रेनों की मॉनिटरिंग उच्च स्तर पर की जा रही है, ताकि यात्री सुविधाओं में कोई कमी न हो। रेलवे ने यह भी कहा है कि जहां जरूरत होगी, वहां और भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

Advertisement

वेटिंग लिस्ट 100 के पार

ट्रेनों में कंफर्म सीट की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त डिब्बे लगाए हैं, फिर भी कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार जा चुकी है। रेलवे का प्रयास है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की यात्रा सुगम और आरामदायक हो। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और वे अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकेंगे।

Haryana News: शराब तस्करों ने सिपाही को कुचल के उतारा मौत के घाट, पुलिस सम्मान के साथ दी अंतिम श्रद्धांजलि