Advertisement
Advertisement
होम / Indian Railway: रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए

Indian Railway: रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए

BY: • LAST UPDATED : September 29, 2024

Indian Railway: अंबाला में त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड ने 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई करना है।

विभाग के अनुभवी कर्मचारी होंगे अभियान में शामिल

रेलवे बोर्ड ने सभी 17 जोन के महाप्रबंधकों को इस अभियान की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए हैं। इस अभियान की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी जो मंडल और जोनल स्तर पर इसकी देखरेख करेंगे। इसके साथ ही, वाणिज्य विभाग के अनुभवी कर्मचारियों को भी इस कार्य में शामिल किया जाएगा, जो पहले भी ऐसे अभियानों का हिस्सा रह चुके हैं और जिनके प्रयासों से रेलवे को भारी राजस्व प्राप्त हुआ है।

पुलिस कर्मचारियों पर रेलवे की खास नजर

इस बार रेलवे ने खासतौर पर पुलिस कर्मचारियों पर भी नजर रखने का निर्णय लिया है। कई बार रेलवे ने पाया है कि पुलिस कर्मचारी बिना वैध टिकट या रेल पास के यात्रा करते हैं और जांच टीम के लिए भी मुश्किलें खड़ी करते हैं। ऐसे मामलों में अक्सर पुलिसकर्मी टिकट का भुगतान करने से मना कर देते हैं और अधिकारियों को धमकी भी देते हैं, जिससे वैध यात्रियों को असुविधा होती है।

Advertisement

सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायते दर्ज

इन पुलिसकर्मियों द्वारा आरक्षित सीटों पर कब्जा करने की शिकायतें भी सामने आई हैं, जहां वे बिना टिकट यात्रा करते हैं और वैध यात्रियों को उनकी सीट छोड़ने पर मजबूर कर देते हैं। सोशल मीडिया पर यात्रियों ने इन घटनाओं की लगातार शिकायत की है, जिससे रेलवे को इस मुद्दे पर ध्यान देना पड़ा। यह अभियान रेलवे अधिनियम 1989 के प्रावधानों के तहत संचालित किया जाएगा, जिससे रेलवे यात्री सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Ambala Railway: 20 सितंबर को हुई मालगाड़ी घटना की रिपोर्ट हुए तैयार, जांच में लगे विभागीय अधिकारी