Advertisement
Advertisement
होम / Indian Railway: 19 से 24 अक्तूबर तक यातायात ब्लॉक, चंडीगढ़ स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित

Indian Railway: 19 से 24 अक्तूबर तक यातायात ब्लॉक, चंडीगढ़ स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित

BY: • LAST UPDATED : October 20, 2024

संबंधित खबरें

Indian Railway: उत्तर रेलवे ने चंडीगढ़ स्टेशन पर निर्माण कार्य और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 19 से 24 अक्तूबर तक यातायात ब्लॉक लिया है। इसके कारण दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। ऊंचाहार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14217) का संचालन 22 अक्तूबर तक बाधित रहेगा, और इसे रास्ते में 25 मिनट तक रोका जाएगा।

9 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव अलग स्टेशन पर किया निर्धारित

इसके अलावा, त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए 9 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तीन अतिरिक्त स्टेशनों पर अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है। ये स्टेशन हैं घग्घर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर और मोहाली। इन स्टेशनों पर ठहराव 19 से 27 अक्तूबर तक लागू रहेगा। इससे सोनीपत से पंजाब की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

स्टेशन पर अस्थायी रूप से रोकी जाएगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 14331 कालका एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12057 और 12058 जन शताब्दी एक्सप्रेस भी इस अवधि में घग्घर स्टेशन पर रोकी जाएंगी। ऊंचाहार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14217 और 14218) भी 26 और 27 अक्तूबर तक घग्घर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव के साथ चलेगी। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 18101 जम्मूतवी एक्सप्रेस और 18102 जम्मूतवी एक्सप्रेस, साथ ही 18309 और 18310 संभलपुर एक्सप्रेस, साहिबजादा अजीत सिंह नगर और मोहाली स्टेशन पर अस्थायी रूप से रोकी जाएंगी।

Advertisement

यात्रियों को हो रही परेशानिया

इन निर्माण कार्यों के कारण यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन त्योहारी सीजन में बेहतर सेवा और यात्रा के अनुभव के लिए यह कार्य आवश्यक है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं के अनुसार समय पर ट्रेनों की जानकारी लेते रहें।

Haryana Crime: डीजे बंद करने पर हुआ बवाल, खूब हुई मारपीट

Advertisement

लेटेस्ट खबरें