Advertisement
Advertisement
होम / Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सिरसा दौरा, चौधरी ओमप्रकाश चौटाला म्यूजियम का करेंगे उद्घाटन

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सिरसा दौरा, चौधरी ओमप्रकाश चौटाला म्यूजियम का करेंगे उद्घाटन

BY: • LAST UPDATED : March 5, 2025
Inkhabar Haryana, Jagdeep Dhankhar: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हरियाणा के सिरसा जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने दो प्रमुख संस्थानों में आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। वे जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ (JCD विद्यापीठ) और ओढां स्थित माता हरकी देवी कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने स्नातक एवं परास्नातक छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगे।

दीक्षांत समारोह में छात्रों को किया सम्मानित

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने माता हरकी देवी कॉलेज में 360 छात्रों और जेसीडी विद्यापीठ में 400 छात्रों को डिग्रियां वितरित करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने की। समारोह में विभिन्न शिक्षाविद, गणमान्य व्यक्ति, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।

चौधरी ओमप्रकाश चौटाला म्यूजियम का उद्घाटन

उपराष्ट्रपति ने इस दौरे के दौरान जेसीडी विद्यापीठ में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला के नाम पर बने एक म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे। इस म्यूजियम में स्वर्गीय चौटाला के जीवन से जुड़ी विभिन्न यादगार वस्तुएं, दुर्लभ चित्र, उनके कार्यकाल की उपलब्धियों और उनके संघर्ष की झलकियां संजोकर रखी गई हैं।

Advertisement

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा की राजनीति और विकास में अहम भूमिका निभाई थी। उनके विचार और नेतृत्व कौशल आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं।

उपराष्ट्रपति का हरियाणा में गर्मजोशी से स्वागत

सिरसा पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न संगठनों और राजनीतिक नेताओं ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा गया।
Advertisement