Inkhabar Haryana, Jaiprakash on Hisar Airport: हरियाणा की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। हिसार एयरपोर्ट के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने एयरपोर्ट परियोजना को लेकर सरकार पर जनता को गुमराह करने और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वादा कर वोट तो बटोर लिए, लेकिन ज़मीनी हकीकत में कुछ भी नहीं बदला।
जयप्रकाश ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का वादा किया था, लेकिन आज वहां जो है वह सिर्फ एक साधारण एरोड्रम है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार यह साबित कर दे कि हिसार का एयरपोर्ट इंटरनेशनल मानकों पर खरा उतरता है, तो वह खुद सांसद पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। उनका दावा है कि वर्तमान में हिसार को मिला लाइसेंस एक एरोड्रम का है, न कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का।
सांसद जयप्रकाश ने याद दिलाया कि वर्ष 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हिसार और करनाल समेत देश के 50 स्थानों पर एयरपोर्ट बनाने की योजना को स्वीकृति मिली थी। उस वक्त कांग्रेस ने हिसार के लिए 200 एकड़ जमीन की योजना बनाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में बीजेपी सरकार के आने के बाद इस प्रोजेक्ट को या तो रोक दिया गया या फिर जानबूझकर लटका दिया गया।
जयप्रकाश ने बीजेपी की तुलना करते हुए कहा कि बीजेपी ने बेर को अंगूर कहकर जनता को बेचने की कोशिश की, लेकिन इनके अंगूर भी खट्टे हैं और बेर भी। उन्होंने एयरपोर्ट परियोजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि तीन चुनावों में बीजेपी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर जनता से वोट मांगे, लेकिन आज भी परियोजना अधर में है। उन्होंने बीएंडआर विभाग द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की जांच की मांग की, खासकर बिजली की लाइनों और अन्य तकनीकी खामियों की ओर ध्यान दिलाते हुए।
जयप्रकाश का मानना है कि अगर हिसार में सचमुच इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता, तो यह न केवल स्थानीय व्यापार को नई उड़ान देता, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करता। उन्होंने कहा कि मौजूदा एरोड्रम में लाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है, न ही टर्मिनल, एडीजी जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं मौजूद हैं।