Advertisement
Advertisement
होम / Jaiprakash on Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा– “ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वादा किया था, लेकिन…”

Jaiprakash on Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा– “ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वादा किया था, लेकिन…”

BY: • LAST UPDATED : April 7, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Jaiprakash on Hisar Airport: हरियाणा की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। हिसार एयरपोर्ट के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने एयरपोर्ट परियोजना को लेकर सरकार पर जनता को गुमराह करने और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वादा कर वोट तो बटोर लिए, लेकिन ज़मीनी हकीकत में कुछ भी नहीं बदला।

“एयरपोर्ट अगर इंटरनेशनल मानकों पर खरा उतरा…”- जयप्रकाश

जयप्रकाश ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का वादा किया था, लेकिन आज वहां जो है वह सिर्फ एक साधारण एरोड्रम है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार यह साबित कर दे कि हिसार का एयरपोर्ट इंटरनेशनल मानकों पर खरा उतरता है, तो वह खुद सांसद पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। उनका दावा है कि वर्तमान में हिसार को मिला लाइसेंस एक एरोड्रम का है, न कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का।

सांसद जयप्रकाश ने याद दिलाया कि वर्ष 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हिसार और करनाल समेत देश के 50 स्थानों पर एयरपोर्ट बनाने की योजना को स्वीकृति मिली थी। उस वक्त कांग्रेस ने हिसार के लिए 200 एकड़ जमीन की योजना बनाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में बीजेपी सरकार के आने के बाद इस प्रोजेक्ट को या तो रोक दिया गया या फिर जानबूझकर लटका दिया गया।

Advertisement

“बीजेपी ने बेचा खट्टा बेर”- जयप्रकाश

जयप्रकाश ने बीजेपी की तुलना करते हुए कहा कि बीजेपी ने बेर को अंगूर कहकर जनता को बेचने की कोशिश की, लेकिन इनके अंगूर भी खट्टे हैं और बेर भी। उन्होंने एयरपोर्ट परियोजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि तीन चुनावों में बीजेपी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर जनता से वोट मांगे, लेकिन आज भी परियोजना अधर में है। उन्होंने बीएंडआर विभाग द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की जांच की मांग की, खासकर बिजली की लाइनों और अन्य तकनीकी खामियों की ओर ध्यान दिलाते हुए।

व्यापार और रोजगार को लगा झटका

जयप्रकाश का मानना है कि अगर हिसार में सचमुच इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता, तो यह न केवल स्थानीय व्यापार को नई उड़ान देता, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करता। उन्होंने कहा कि मौजूदा एरोड्रम में लाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है, न ही टर्मिनल, एडीजी जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं मौजूद हैं।

शैक्षणिक संस्थान को नुकसान हुआ

जयप्रकाश ने यह भी आरोप लगाया कि एयरपोर्ट के नाम पर जो ज़मीन अधिग्रहित की गई, वह लुवास यूनिवर्सिटी के लिए आरक्षित थी, जिससे इस शैक्षणिक संस्थान को नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि वह स्वयं इस एरोड्रम के चेयरमैन हैं और 17 अप्रैल को इसका निरीक्षण करेंगे, ताकि जमीनी सच्चाई सामने लाई जा सके।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें

The Great Khali in Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर द ग्रेट खली का आक्रोश – ‘पूरा हिंदुस्तान दुखी है, जवाब उनकी भाषा में देना होगा’
Anil Vij on Pakistan: पाकिस्तान ने खुद कुबूला आतंकवाद का समर्थन, अनिल विज बोले- “अब इनका आतंकवाद वाला स्कूल नहीं चलेगा”
Pradhan Mantri Rozgaar Mela: फरीदाबाद में प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत युवाओं को मिला सुनहरा अवसर, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Hansi Farmer reach Pahalgam: हरियाणा के किसान दंपती ने पेश की देशभक्ति की मिसाल, पहलगाम हमले के बाद सेवा के लिए LOC हुए रवाना
Ekta Tiwari Statement on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जौनपुर की एकता तिवारी ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा-“हमले से पहले आतंकियों…”