होम / Jhajjar News: सरकारी स्कूल में तोड़फोड़ कर चोरी, नाराज छात्राओं ने किया रोड जाम

Jhajjar News: सरकारी स्कूल में तोड़फोड़ कर चोरी, नाराज छात्राओं ने किया रोड जाम

• LAST UPDATED : September 16, 2024

Jhajjar News: हरयाणा के सिलानी गांव के सरकारी स्कूल तोडगोड़ और चोरी का मामला सामने आया है। कुछ बदमासो ने तोड़फोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से नाराज छात्राओं ने सोमवार को झज्जर-रेवाड़ी रोड पर जाम लगा दिया। इस की जानकारी मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे और छात्राओं कों समझने की कोशिश की गई।

स्कूल में सीसीटीवी कैमरे और चौकीदार करवाए तैनात

छात्राओं ने एक घंटे तक जाम लगा कर रखा । उनका कहना है कि स्कूल में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और चौकीदार भी तैनात किया जाए। जिन बदमासो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस द्वारा छात्राओं की मांग को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखा गया है। इस पर अभी बातचीत जारी ही है। जाम की वजह से वाहनों की लाइन लग गई।

शिक्षकों ने भी की कार्रवाई की मांग

स्कूल के शिक्षकों ने भी बताया कि पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। स्कूल में चौकीदार भी नहीं हैं, ऐसे में बदमासो के हाैसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करी हैं।

Ambala News: स्कूल में थ्री डी लैब से पढ़ेंगे विद्यार्थी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय शामिल

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox