Inkhabar Haryana, Jharli Workers Burn in Boiler Leaked: हरियाणा के झज्जर जिले स्थित एपीसीपीएल (Aravali Power Company Private Limited) झाड़ली पावर प्लांट में गुरुवार को एक गंभीर हादसा हो गया। तकनीकी खराबी के चलते बॉयलर फीड पंप की रिसर्कुलेशन वाल्व से अचानक गर्म पानी का तेज रिसाव हो गया, जिससे मरम्मत कार्य कर रहे चार संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2:30 बजे बॉयलर पर मरम्मत कार्य चल रहा था, तभी अचानक रिसर्कुलेशन वाल्व में तकनीकी गड़बड़ी आ गई और वहां से तेज़ गर्म पानी का रिसाव शुरू हो गया। उस समय चार कर्मचारी वाल्व के पास ही कार्यरत थे और वे गर्म पानी की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्लांट की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम तुरंत हरकत में आई और सभी घायलों को तत्काल एपीसीपीएल के परिसर में स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। वहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चारों को रोहतक स्थित पीजीआईएमएस (PGI Rohtak) में रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच शुरू की। झज्जर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “हमें घटना की जानकारी दोपहर 2:30 बजे मिली, जिसके तुरंत बाद हमारी टीम ने पावर प्लांट पहुंचकर जांच शुरू कर दी। यह स्पष्ट हुआ है कि तकनीकी खराबी के चलते बॉयलर से गर्म पानी का रिसाव हुआ जिससे चार व्यक्ति झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए PGI रेफर किया गया है। हमारी टीम जल्द ही अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति की जानकारी लेगी।”
घायलों की पहचान और स्थिति
झुलसे हुए चारों कर्मचारी झाड़ली और आसपास के गांवों से संबंधित बताए जा रहे हैं। पीजीआई में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने तीन की हालत को स्थिर बताया है, जबकि एक कर्मचारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्लांट प्रबंधन की ओर से हादसे की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और सभी सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।