Inkhabar Haryana, Jind News: जींद के सिविल अस्पताल में चिकित्सा क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। यहां पहली बार ट्रिप्लेट प्रेग्नेंसी (तीन शिशुओं के जन्म) का सफल ऑपरेशन किया गया। महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया—दो बेटे और एक बेटी। जच्चा और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं, जिससे परिवार और अस्पताल प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई।
उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में सफलता
ट्रिप्लेट प्रेग्नेंसी उच्च जोखिम वाली मानी जाती है और इसमें अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता होती है। इस प्रकार की गर्भावस्था में मां और भ्रूणों के स्वास्थ्य की निगरानी और विशेष देखभाल जरूरी होती है। ऑपरेशन की प्रत्येक प्रक्रिया, जैसे कि स्पाइनल एनेस्थीसिया, भ्रूणों की सुरक्षित डिलीवरी और पोस्ट-ऑपरेटिव केयर, विशेषज्ञता और टीमवर्क की मांग करती है। इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी को सिविल अस्पताल की डॉक्टर राशि और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. मृत्युंजय गुप्ता ने सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे ऑपरेशन सुचारू रूप से पूरा किया जा सका।
अस्पताल के स्टाफ ने किया बेहतरीन काम
इस जटिल ऑपरेशन की सफलता में सिविल अस्पताल के पूरे चिकित्सा और सपोर्टिंग स्टाफ का योगदान रहा। नर्सिंग स्टाफ से कुलदीप और जन्नत तथा सपोर्टिंग स्टाफ से सरोज, सुनीता और अन्य सदस्यों ने अपने समर्पण और मेहनत से यह उपलब्धि संभव बनाई। डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेश भोला ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि अस्पताल में नियमित रूप से गायनेकोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद सी-सेक्शन ऑपरेशन की संख्या में वृद्धि हुई है। अब अस्पताल में प्रतिदिन चार से पांच सफल सी-सेक्शन ऑपरेशन हो रहे हैं, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।