Inkhabar Haryana, Jind news: प्रदूषण के बढ़ते स्तर और धुंध- स्मॉग के चलते जींद शहर में हालात गंभीर हो गए हैं। जिला उपायुक्त (DC) इमरान रजा ने सोमवार को शहर में GRAP-4लागू कर दिया था, ताकि प्रदूषण के खतरों से निपटा जा सके। इस कड़ी में नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को छुट्टी देने के आदेश जारी किए गए थे।
Delhi-NCR News: प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, 12वीं तक के सभी क्लास ऑनलाइन
बता दें कि, यह आदेश जारी होने के बावजूद, कुछ प्राइवेट स्कूलों ने इसका पालन नहीं किया है और उन्होंने बच्चों को स्कूल बुलवाया। मंगलवार को ठंड और प्रदूषण में स्कूल जाते हुए बच्चों को देखा गया, जो खतरनाक हवा और प्रदूषण का सामना कर रहे थे। यह स्थिति बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है, क्योंकि प्रदूषण के कारण सांस की बीमारियां, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने का खतरा रहता है।
DC इमरान रजा ने स्पष्ट रूप से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आगामी आदेशों तक बंद करने के निर्देश दिए थे। उनका कहना था कि प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि बच्चों को घर से बाहर भेजना उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।
इसके बावजूद, कई प्राइवेट स्कूलों ने सिर्फ अपनी वित्तीय लाभ की चिंता करते हुए बच्चों को स्कूल बुलाया। इन स्कूलों की लापरवाही से बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और स्कूल प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
Panipat Crime News: व्यक्ति की चाकु गोद दर्दनाक हत्या, जानें क्या है पूरा मामला